उत्तराखंड, अतुल उनियाल
उत्तराखंड में एक बार फिर 8 जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है जनता उम्मीद कर रही थी शायद सरकार द्वारा कोविद कर्फ्यू में कोई ढील दी जाएगी
परंतु ऐसा नहीं हुआ सरकार द्वारा 8 जून तक को कोविद कर्फ्यू आगे बढ़ा दिया गया।
प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा आदेश जारी किया गया, जिसमे कि कोविद कर्फ्यू में कोई ढील आई नहीं दी गई।
हालांकि सरकार द्वारा इस बार हफ्ते में 2 दिन राशन, किराना की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई, 1 जून और 5 जून को प्रातः 8:00 से 1:00 तक किराने और रशन की दुकानें खुल सकेंगे और पुस्तक एवं स्टेशनरी की दुकानें भी खुल सकेंगे, बाकी सारी व्यवस्थाएं जस की तस रहेगी।
ऋषिकेश व्यापार मंडल ने सरकार को ज्ञापन पहले ही दे दिया था कि व्यापारियों को भी कभी कर्फ्यू में दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए, परंतु सरकार द्वारा उनकी मांगे नहीं मानी गई ऋषिकेश व्यापार मंडल द्वारा सरकार को चेतावनी दी गई थी व्यापारियों की दुकानें भी खोलें नहीं तो 1 जून से रोज सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ऋषिकेश के व्यापारी अपनी दुकान खोलेंगे।
अब देखना होगा व्यापार मंडल सरकार के इस फैसले के बाद क्या कदम उठाता है।