सोलन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में चिट्टा के तस्करी के मामले लगाता सामने आ रहे हैं। चिट्टे की सप्लाई में सरकारी कर्मचारी भी पकड़े गए हैं और अब ताजा मामले में हिमाचल पुलिस के कॉन्स्टेबल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोलन पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की है।
जानकारी के अनुसरा, सोलन जिला के कुनिहार क्षेत्र में पुलिस ने चिट्टा तस्करी के आरोप में पुलिस कांस्टेबल समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस गश्त और गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक सुबाथू की ओर से मोटरसाइकिल पर चिट्टा लेकर आ रहे हैं।
इसके बाद कुनिहार पुलिस ने सनोगी में नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल रोकी और दोनों को मौके पर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकुश कुमार (28) और नितीश (28) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से 4.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
एसपी सोलन गौरव सिंह के बोल
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी अंकुश कुमार शिमला में एसडीआरएफ में पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात है. पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त कर ली है और दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. कुनिहार थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।