उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन को लेकर आवेदन आमंत्रित

--Advertisement--

10 फरवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन।

मण्डी 07 जनवरी – अजय सूर्या 

जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी विजय सिंह हमलाल ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिला के विभिन्न विकास खंडों के 9 स्थानों में उचित मूल्य की दुकानें आवंटित की जानी प्रस्तावित हैं ।

उन्होंने बताया कि ये दुकानें विकास खंड सदर की ग्राम पंचायत उपरली सुराड़ी के गांव निचली सुराड़ी, विकास खंड बालीचौकी की ग्राम पंचायत भटवाड़ी के के गांव रेहूकलधार व बांधी, विकास खंड दं्रग की ग्राम पंचायत रोपाधार के गांव अप्पर बनेहड़, विकास खंड गोहर की ग्राम पंचायत गुढार के गांव गुढार, विकास खंड गोपालपुर की ग्राम पंचायत बल्द्वाड़ा के गांव तरंडोल व ग्राम पंचायत खुडला के गांव मनवाणा, विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत चोलथरा के गांव दलौट तथा विकास खंड बल्ह की ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर के गांव डोह में खोली जानी हैं।

उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति-संस्था अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर सभी दस्तावेजों सहित 10 जनवरी से 10 फरवरी तक विभागीय साईट पर जाकर आनलाइन कर सकते हैं । आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जायेंगे ।

उन्होंने बताया कि आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास व आयु 18-45 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदन पत्र के साथ दसवीं का प्रमाण पत्र, वित्तीय स्थिति से संबंधित दस्तावेज, आवेदक भूतपूर्व सैनिक शिक्षित बेरोजगार होने की स्थिति में स्वयं तथा परिवार के किसी भी सदस्य के नियमित रोजगार में न होने के प्रमाण पत्र, दुकान की उपलब्धता एवं भंडारण क्षमता संबंधी दस्तावेज की स्वयं सत्यापित प्रतियां आवेदन के साथ अपलोड की जानी अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रार्थी उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, यदि आवेदक बीपीएल,एससी,अन्य पिछड़ा वर्ग,एस.टी. परिवार से संबंध रखता है, से संबंधित प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, अपंगता प्रमाण पत्र, उसी गांव का प्रमाण पत्र जिस गांव में दुकान खोली जानी प्रस्तावित है तथा विधवाध्कल नारी से संबंधित दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना सुनिश्चित करें ।

इच्छुक व्यक्ति/संस्था अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी के कार्यालय दूरभाष नंबर 01905-222197 पर संपर्क कर सकते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...