इंदौरा में गृहणी स्वयं स्वरोजगार संघ योजना के बारे में लागों को किया जागरूक

--Advertisement--

Image

इंदोरा- शम्मी धीमान

आत्मनिर्भर भारत बॉक्ल फॉर लोकल को स्‍पोर्ट कार्य करते हुए विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के मलाहड़ी में गृहणी स्वयं स्वरोजगार संघ योजना के बारे एसडीएम व बीडीओ इंदौरा ने लोगों को अवगत करवाया।

इस मौके पर अतिरिक्‍त उपायुकत कांगड़ा आइएएस राहुल कुमार व परियोजना अधिकारी डीआरडीए (DRDA) कांगड़ा सोनू गोयल के द विकास खंड इंदौरा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की व अन्य विकास योजनायों की प्रगति हेतु विकास खंड में पंचायत प्रधानों व सचिवों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में बीडीओ इंदौरा ब अन्य अधिकारी पदाधिकारी, एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम भी मौजूद रहे।

उन्होंने मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के अंतर्गत गृहिणी स्वयं स्वरोजगार संघ मलाहड़ी के कार्यालय में जाकर स्वयं सहायता समूहों महिलायों द्वारा लगाए गए भिनिन्न प्रकार के लघु उद्योग के अंर्तगत बनाये जा रहे उत्पादों की सराहना की ओर भविष्य में हर प्रकार की महिलाशक्तिकर्ण हेतु गृहिणी सहायता देने का आश्‍वासन दिया और कहा कि जल्द ही स्वयं सहायता समूहों की मातृ शक्ति के स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे स्वरोजगारों को बढ़ावा मिलेगा।

एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम व समस्त बीडीओ दफ्तर के अधिकारियों को महिलाशक्तिकर्ण में सहभागिता के लिए गृहणी स्वयं स्वरोजगार योजना की टीम की ओर से सम्मानित किया गया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related