इंदौरा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मनाया तीन कृषि कानून वापस लेने का जश्न

--Advertisement--

इंदौरा- ब्यूरो

विधानसभा क्षेत्र इंदौरा में केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून रद्द किए जाने पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। केंद्र सरकार द्वारा वापस ले लिए गए बिलों को अपनी जीत के रूप में देख रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता इस अवसर पर गदगद दिखे।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस किसान कमेटी अध्यक्ष विशाल चंवियाल मैं उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा अभी केंद्र सरकार ने जो कृषि कानून बिल वापिस लेने का फैसला लिया है यह फैसला पहले ही लिया जाना चाहिए था ताकि सैकड़ों किसानों की जान ना जाती।

जब तक केंद्र सरकार संसद में इस बिल को वापस नहीं लेती तब तक जश्न अधूरा ही रहेगा जल्द ही केंद्र सरकार को संसद में इस बिल को वापस ले लेना चाहिए। हिमाचल मैं भी केंद्र सरकार की मदद से मंडिया खोली गई थी लेकिन इन मंडियों में अभी भी धान की खरीद चल रही है जबकि गेहूं बिजाई का समय हो गया है लेकिन केंद्र व जयराम भाजपा सरकार किसान की इन समस्याओं से अनजान बनी बैठी है।

हाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में जनता ने भाजपा को ट्रेलर दिखाया था। इससे डरे हुए केंद्र सरकार ने बिल वापस लिए हैं। अभी जनता आने वाले समय में भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर कर किसानों के साथ किए धोखे का इनाम देगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...