इंदौरा- शम्मी धीमान
जंहा आजकल सोशल मीडिया में विकास के नाम पर झूठे आश्वासन देने की वीडियो या फोटोज़ खूब वायरल हो रही है उतना ही विकासखंड इंदौरा कंही कोसो दूर पर दिखाई दे रहा है।
जंहा तक सरकार के बड़े-बड़े दावे और आश्वासन देती दिखाई दे रही है तो वंही असल मे ग्राउंड लेवल पर देखा जाये तो विकास केवल बकवास बन कर ही रह गया है। अब तो जनता भी समझने लगी है की जिसे सरकारें विकास कहती है, वह असल में बकवास बन कर ही रह जाता हैं।
विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के आधीन पड़ती पंचायत मकड़ौली में एक ऐसा वाक्य देखने को मिला है। जंहा अभी तक जनता विकास की रह देख रही है और कुछ लोग विकास को देखते देखते मर भी गए है, लेकिन विकास शब्द आज भी कहने योग्य ही रह गया है , परंतु विकास कोई भी नही हुआ।
आए दिन यंहा की जनता को बिजली , पानी व अन्य समस्याओं से वंचित रहना पड़ता है ! और आज तक किसी भी पत्रकार ने यंहा तक पहुँच कर स्थानीय लोगो की समस्या को उजागर नहीं किया तो वंही हिमखबर की मीडिया टीम ने यंहा पहुँच कर जनता की समस्याओं को उजागर किया है !
स्थानीय लोगो ने रोष ब्यक्त करते हुए बताया की विधायक रीता धीमान को हमने बार बार इस सड़क के निर्माण के लिए बताया परन्तु आज तक हमे निराशा ही देखने को मिली है , तो वंही महतोली गांव के निवासी वीर सिंह ने बताया की यह सड़क आज से 10-15 साल पहले बनी थी परन्तु आज तक किसी भी नेता ने इस गांव में दस्तक नहीं दी है !
जब इस संदर्ब में इंदौरा लोक निर्माण विभाग के SDO ब इंदौरा विधायक रीता धीमान ने बताया की जल्द इस रस्ते और महतोली से राम नगर की और जाने वाले रस्ते ब पुल का निर्माण किया जायेगा !