इन्दौरा- व्यूरो रिपोर्ट
कांगड़ा जिला के गांव इंदौरा से एक युवक तरुण कटोच सपुत्र बलवंत सिंह पिछले 4 दिन से फ्रांस से लापता है। चालक दल के अनुसार, एजेंट जीन लॉर्ज द्वारा व्यवस्थित कैब में नाविक 20 जनवरी 2022 को टखने में मोच के इलाज के लिए जहाज से अस्पताल गया था। जानकारी के लिए बता दे की तरुण कटोच 28 दिसम्बर को शिप पर चढ़ा था।
अस्पताल के अधिकारियों ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 से 2 बजे के बीच फ्रांस पहुंचने और इलाज की पुष्टि की है। लेकिन तरुण कटोच को उसी एजेंट द्वारा व्यवस्थित कैब द्वारा बंदरगाह पर वापस छोड़ने के लिए उठाया जाना था। कैब चालक के अनुसार, तरुण कटोच कभी वेटिंग प्वाइंट पर नहीं आए। उसे लापता हुए 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है। तरुण ने अपने बैंक स्टेटमेंट से दोपहर करीब 02: 47 बजे एटीएम से केवल 8700 रुपये निकाले हैं ।
वहीं जहाज का नाम: एमपी श्री टैंकर 1 अंतिम बंदरगाह हैम्बर्ग पोर्ट और वर्तमान बंदरगाह ले हावरे, बताया जा रहा है तरुण क्रू मैनेजमेंट कंपनी एलिगेंट मरीन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत है । वहीं पिता बलबंत सिंह ने प्रदेश सरकार और भारत सरकार से आग्रह किया है कि वह इस मामले में इनकी मदद करें ।