इंटक की जिलास्तरीय बैठक संपन्न
मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश इंटक की ज़िला स्तर की बैठक ज़िला मंडी इंटक अध्यक्ष हितेश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे हिमाचल प्रदेश इंटक के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा उर्फ़ बबलू पण्डित मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
बैठक में राज्य वरिष्ट उपाध्यक्ष राजीव रूपल, प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया इंचार्ज हिमाचल प्रदेश विजेंदर ठाकुर, लीगल सेल अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश इंटक अश्वनी राणा, महिला मोर्चा अध्यक्षा हिमाचल प्रदेश इंटक आरती शांडिल, विशेष रूप से उपस्थित रहे, इसके अलावा इस दौरान अन्य इंटक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
बैठक में हिमाचल प्रदेश में इंटक को शष्क्त बनाने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में बबलू पंडित ने बताया की हिमाचल प्रदेश इंटक प्रदेश के मजदूर और कर्मचारियों के हितों और उनके हक अधिकार की लड़ाई को इमानदारी और निष्ठापूर्वक लड़ेगी।