आस पड़ोस हर दिन पांच लोग हो रहे साइबर ठगी का शिकार

--Advertisement--

Image

आस पड़ोस हर दिन पांच लोग हो रहे साइबर ठगी का शिकार, 3 हजार से अधिक लोग हुए साइबर ठगी का शिकार, साइबर क्राइम में देश में 5वें नंबर पहुंचा ये शहर

उतराखंड ,अतुल उनियाल

 

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लोग आए दिन साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। यहां प्रतिदिन तकरीबन पांच लोग अपने खून पसीने की कमाई साइबर ठगों के चंगुल में फंसा रहे हैं।

 

देश के जिन जिलों में सबसे ज्यादा लोग ठगी का शिकार हुए हैं, उनमें देहरादून का पांचवां नंबर है। यह आंकड़ा केंद्रीय गृह मंत्रालय के पोर्टल साइबर सेफ की रिपोर्ट से सामने आया है।

 

साइबर सेफ पोर्टल ने एक अगस्त 2019 से 31 मई 2021 तक के आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार देहरादून जिले में इस बीच 3056 लोग साइबर ठगी का शिकार हुए।

 

 

ठगों ने इनसे कहीं ज्यादा लोगों को शिकार बनाने का प्रयास किया है। इस लिस्ट में पहला नंबर हैदराबाद का है, जहां 11 हजार से ज्यादा लोग ठगों के जाल में फंसे हैं।

 

इस रिपोर्ट के अनुसार यदि पूरे उत्तराखंड में ठगी गई रकम की बात करें तो 22 महीनों में यहां के लोगों ने 1.72 करोड़ रुपये ठगों को दिए हैं। इनमें से बहुत से बड़े मामले पकड़ में भी आए हैं।

 

 

कई प्रकरणों में एसटीएफ और साइबर पुलिस ने कई ठगों को पकड़ा है। हालांकि इस साल कई बड़े मामलों में एसटीएफ ने करीब 50 लाख रुपये लोगों वापस भी कराए हैं।

 

साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की बात करें तो उत्तराखंड पुलिस भी अव्वल राज्यों में शामिल है। यहां की पुलिस विशेष तौर पर एसटीएफ नंबरों और खातों की निगरानी करने में शीर्ष चार राज्यों में शामिल है।

 

 

उत्तराखंड पुलिस साइबर ठगी के खिलाफ कार्रवाई और निगरानी में भी अव्वल राज्यों में शामिल है।

 

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने संदिग्ध ठगों के 3500 से ज्यादा फोन नंबर और खाते नंबरों को निगेटिव सूची में डालते हुए पोर्टल पर अपलोड किया है। पोर्टल के माध्यम से इन नंबरों और खातों की निगरानी की जाती है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related