भरमौर/चम्बा, भूषण गुरुंग
कबायली क्षेत्र भरमौर में आवारा कुत्तों का बहुत ही आतंक है। आज सुबह करीब 10,30 बजे आवारा कुतो ने एक भेड़ के झुंड मे हमला कर दिया और एक भेड़ को नोच खाया।जानकारी के अनुसार भरमौर सचिवालय के समीप समीप पट्टी गॉव मे आवारा कुत्तों के झुंड ने एक भेड़ को मार डाला।
इस के बाद भेड़ पालको में अपने पशुधन को लेकर काफी सहमे हुए है।जैसे ही भेड़ पालक अपने पशु धन को लेकर जाते है तो आवारा कुत्ते उनके पशु धन के ऊपर पूरे के पूरे झुंड ही पड़ जाते है अपने पशुओं को तो किया अपने आप को भी बचाना भी मुस्किल पड़ जाता है।बताने चले कि भेड़ पालको काका मुख्या रोजगार है। तथा काफी आवादी इस मौ जुड़ी हुई है। वही आवारा कुत्तों का हिंसक होकर इस तरह भेड़ो को मारने का डर लोगो में बना हुआ ।
वहीं स्थानीय लोगो और भेड़ पालको ने प्रशासन से इस समस्या का हल ढूढ़ने की गुहार लगाई है।