दुराना, राजेश कुमार
आज आर्यवीर युवक मंडल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया। योग शिविर प्रातः 6:00 बजे से लेकर के 7:15 बजे तक चला । कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा ।
आर्य प्रद्युम्न ने युवाओं को योग सिखाया। कुछ आसन करवाए और उन्हें अष्टांग योग के 8 अंग (यम ,नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा , ध्यान और समाधि) को बड़ी सरलता से समजाया। उन्होंने यम के अंतर्गत ब्रह्मचर्य के ऊपर खूब प्रकाश डाला और ब्रह्मचर्य के महत्व को युवाओं को समझाया उन्होंने बच्चों को चरित्र की शिक्षा दी और बताया बिना उत्तम चरित्र के योग सिद्ध नही हो सकता।
कार्यक्रम के अंत में मेजर प्रकाश चंद आजाद जी ने युवाओं को प्रोत्साहित किया और उन्हें एक दिन नहीं बल्कि हर दिन योग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बहुत से गांव के वरिष्ठ लोग भी उपस्थित रहे। उनका आशीर्वाद युवक मंडल को मिला । अंत में युवक मंडल के प्रधान जोगिंदर सिंह ने सबका धन्यवाद व अभिनंदन किया।