शाहपुर, नितिश पठानियां
आम आदमी पार्टी विधानसभा इकाई शाहपुर ने पार्टी संयोजक देस राज की अगुवाई में केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई कैम्पस को शाहपुर में स्थापित करने हेतु एसडीएम शाहपुर डॉ मुरारी लाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।
आम आदमी पार्टी विधानसभा शाहपुर के संयोजक देश राज ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय 2009 से शाहपुर के अस्थाई कैम्पस में चल रहा था व इलाके के गरीब किसान व मजदूरों के बच्चों को इसका लाभ मिल रहा था।परंतु पिछले 11 वर्षों से सीयू के नाम पर काफी राजनीति चल रही है इसी कारण स्थाई कैम्पस नहीं मिल पाया ।
उन्होंने बताया कि राजनीतिक दबाव के कारण केंद्रीय विश्वविद्यालय को देहरा में तथा कार्यालय को धर्मशाला में स्थापित करने की बाते सामने आ रही है।जिसमे की क्षेत्र के बच्चों के साथ धोखा है।देहरा में विश्वविद्यालय के जाने पर क्षेत्र के बच्चे उच्च शिक्षा से बंचित रह जाएंगे।
साथ ही इसका ज्यादा प्रभाव क्षेत्र की लड़कियों पर भी पड़ेगा। उन्होंने बताया कि गरीव किसान व मजदूरों के बच्चों के हिट का ध्यान रखते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना शाहपुर में ही कि जानी चाहिए ताकि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सचिव गुरुचरण,सह संयोजक केवल धीमान,,अवतार राणा,संगठनमंत्री विक्रम राणा,अजय कुमार सह संयोजक , गौरव चौधरी ,मदन लाल ,सन्नी कौंडल, अरविंद सुमित धीमान,सुभाष चंद,राहुल,मनोहर लाल,विनोद ठाकुर मौजूद रहे।