आज ग्राम पंचयात डीयुर के धुता गाँव मैं आम आदमी पार्टी की बैठक प्रेदश प्रवक्ता सलीम मुहमद की अध्यक्षता मैं की गई, आम आदमी पार्टी का बढ़ता परिवार देख बीजेपी और कांग्रेस मैं मची खलबली ।
चम्बा, भूषण गुरूंग
आज डलहोजी विधानसभा की 4 पंचायतों के लोगो ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।(1)डीयूर पंचायत (2 )डांड पंचायत (3 )कंदवारा पंचायत(4) पिछला डीयूर।
आज बीजेपी समर्थित प्रधान उम्मीदवार रतन ने किहार पंचायत से 510 वोट लिए थे जिन्होने आज बीजेपी से तंग आकर आम आदमी पार्टी का दामन थामा।आज सैंकड़ों बीजेपी व कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
दिल्ली मॉडल अब हिमाचल के लोगों बहाने लगा है। बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य लोगों की आम जरूरत है।जो कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में लोगों को दे रही है जिससे हिमाचल के लोग भी प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे है।
बुजुर्गों द्वारा भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली गई उन्होंने बताया बीजेपी और कांग्रेस लोगों को सिर्फ ठगने का काम करती है 5 साल बीजेपी और 5 साल कांग्रेस यही दोनों पार्टियां राज कर रही है जब से तीसरे विकल्प ने आगाज किया है दोनों पार्टियों की नींदे हराम हो चुकी है।
डलहौजी विधानसभा क्षेत्र मैं स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से लोगों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।अल्ट्रासाउंड कराने के लिए महिलाओं 80 किलोमीटर दूर चम्बा जाना पड़ता है और वहां पर भी जाकर 1 महीने की डेट दी जाती हैं जिससे आम आदमी बहुत ही ज्यादा परेशान होता है।
डलहोजी विधानसभा के लोगों ने अब मन बना लिया है की 2022 में आम आदमी पार्टी का विधायक होगा और हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार होगी।
आज इस मीटिंग में विशेष तौर पर संगठन मंत्री अल्पसंख्यक हिमाचल प्रेदश तनवीर मिर्जा ,यूथ विंग हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष विनीत कपूर, सतीश ठाकुर, डलहोजी विधानसभा क्षेत्र अल्पसंख्यक के अध्यक्ष समीर खान व संगठन मंत्री यूसफ इस मीटिंग में मौजूद रहे जिन्होंने आम आदमी पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करवाया।