बिलासपुर, सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्धारा ली जा रही आफ लाईन वार्षिक परीक्षाओं को लेकर एनएसयूआई के बाद अब बिलासपुर राजकीय महाविद्यालय के बी कॉम के छात्रों ने भी खोला मोर्चा।
बी कॉम के छात्रों ने बिलासपुर सदर युंका अध्यक्ष वीरेंद्र संधु की अगुवाई में एसीटूडीसी सिद्धार्थ अचार्य के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर उठाई माँग हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्धारा ली जाने वाली ऑफलाईन परीक्षाओं को किया जाए रद्द।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्धारा ली जा रही आफ लाईन वार्षिक परीक्षाओं को लेकर एनएसयूआई के बाद अब बिलासपुर राजकीय महाविद्यालय के वी वाक के छात्रों ने भी मोर्चा खोल दिया है।
यहां पर बी कॉम के छात्रों ने बिलासपुर सदर युंका अध्यक्ष वीरेंद्र संधु की अगुवाई में एसीटूडीसी सिद्धार्थअचार्य के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस अवसर पर बिलासपुर सदर युंका अध्यक्ष वीरेंद्र संधु ने कहा कि एक ओर कालेज छात्र अभी सही तरीके कोविड 19 की गंभीर परिस्थितियों से बाहर नहीं निकल पाए है। तो दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्धारा छात्रों पर बिना तैयारी के आफ लाईन परीक्षाओं का मानसिक दवाब डाला जा रहा है। क्योंकि कोरोनाकाल में कई स्थानों पर छात्र इंटरनेट की उचित स्पीड नही होने के कारण तैयारी नहीं कर पाएं है।
उन्होंने सरकार ने इन छात्रों को भी प्रमोट करने अथवा यह परीक्षाएं रदद करने की मांग की है। इस अवसर पर वी वाक के छात्र राहुल शर्मा व ज्योति ने कहा कि इस वर्ष वीवाक के अधिकतर छात्र कोरोनाकाल में अपनी सही तरीके से तैयारी नहीं कर पाएं हैं। क्योंकि अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर इंटरनेट होने के कारण न तो कक्षाएं लगा पाए और न ही परीक्षाओं की तैयारी कर पाए है।
उन्होंने प्रदेश सरकार तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से इन छात्रों को भी प्रमोट करने अथवा इन परीक्षाएं रदद करने की मांग की है। ताकि छात्रों के साथ अन्याय न हो सके। इस अवसर पर जिला युंका अध्यक्ष आशीष ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।