बकलोह/चम्बा, भूषण गुरूंग
आज शिवरात्रि के पावन अवसर में बकलोह के आसपास के शिव मंदिरों मे काफी धूम रही। वहीं कालूगंज बक्लोह ,ककीरा के शिव मंदिरों रात को दुल्हनो की तरह रंग बिरंगी लड़ियों से सजाया गया। वही कालूगंज के नागेश्वर धाम मंदिर मे सुबह से दोपहर तक लोगो की भीड़ रही ।लोगो ने भगवान शिव को भांग धतूरा जो तिल दूध दही और फल आदि चढ़ाया गया।वही सुबह से देर शाम तक मंदिर परिसर मे महिलाओ द्वारा भजन कीर्तन किया गया।
वही बकलोह के मंदिर में भी लोगो द्वारा पूजा अर्चना की गई। ककीरा के प्राचीन शिव मंदिर मे भी लोगो द्वारा पूजा अर्चना कि गई।वही शिव भक्तों द्वारा लोगो को प्रसाद के रूप मे भाग के घोटो का छविल लगाया गया। वही लोगो ने घोटो का जम कर आनंन्द लिया। और मस्ती में झूमते हुए नज़र आए।वही ककीरा के स्वामी हरिगिरि आश्रम के रामेश्वर घाम मंदिर मे भी पंडित नवीन जी द्वारा लोगो को शिवरार्त्री के ब्रत के बारे मे बिस्तार से बताया और कहा कि इस दिन यहाँ मंदिर परिसर मे शिवरात्रि के इस पावन अवसर में पूरी रात को चार पहर की पूजा की जायेगी।
इस पूजन को करने से घर मे सुख समृद्धि मिलती है।और घर मे बाताबरण जो है।वो बिलकुल ही शांति मय हो जाती है। इस लिये या पूजन शिव रात्रि के ब्रत के दिन मे रात को किया जाता हैं।और जो इस ब्रत को रात के चार पहर करता है ।उसी को ही इस ब्रत का फल मिलता है।