धर्मशाला- राजीव जसबाल
धर्मशाला में पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने आखिर कार अपनी चूपी को तोड़ ही दिया और अब सरे आम एलान कर दिया की वह धर्मशाला से ही 2022 का चुनाव लड़ेंगे। क्योंकी कई बार सुधीर शर्मा पर यह सवाल उठते रहे हैं की वह अब धर्मशाला से चुनाव नहीं लड़ेंगे।
क्योंकी धर्मशाला में जब किशन कपूर मंत्री थे और उसके बाद उन्होंने लोक सभा का चुनाव जीता । उसके बाद धर्मशाला में उपचुनाव हुआ । जिसमे कांग्रेस ने सुधीर शर्मा के खिलाफ अपने पर्त्याशी के रूप में विजय इंद्रकर्ण को अपना पर्त्याशी उतारा था और चुनावों में भाजपा के पर्त्याशी विशाल नेहरिया को जीत मिली और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।
तब से ले कर अब तक कई अटकलें कांग्रेस में चल रही थी लेकिन अब यह साफ़ हो चूका है की दो हजार बाईस चुनाव धर्मशाला से कांग्रेस की तरफ से सुधीर शर्मा ही लड़ेंगे। आज सुधीर शर्मा ने कहा है की भाजपा ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को काफी खराब किया है और कर्ज तले दब कर सरकार चल रही है।
अभी तो भाजपा को उप चुनाव में जनता ने अपना जबाब दिया है और आने वाले दो हजार बाईस के चुनावों में भी भाजपा इसका नतीजा भुगतने बाली है। वहीँ प्रदेश में चारों सीटों पर जीत हासिल करने के बाद अब सभी नेता एक्टिव मोड़ में आ गए हैं। जो की अब धरातल पर एक जुट हो कर कांग्रेस को और भी मजबूत बनायेंगे।
वहीँ सुधीर शर्मा ने कहा है की प्रदेश में भले ही दो दिग्गज नेता अब हमारे बीच नहीं हैं। जिसका नुक्सान पार्टी को हुआ है लेकिन फिर भी पार्टी को मजबूत किया जाएगा । महंगाई ने आम आदमी की कमर को तोडा है ओर यही महंगाई आज भाजपा को भारी पड़ी है ।
भाजप ने बेरोजगारों के बारे में कभी नहीं सोचा और न ही कोई सकीम बनाई लेकिन कांग्रेस की जीत ने यह साबित कर दिया है की जनता आज भी कोंग्रेस पर भरोषा करती है। आने वाले समय में कांग्रेस पूर्ण बहुतम से जीतेगी। इसका कारण भाजपा खुद जानती है