ककीरा- भूषण गुरुंग
आज ककीरा पंचायत घर में बेरोजगार युबाओ को आई एस इफ सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड कीओर से बेरोजगार युबाओ के लिये इंटरव्यू रखा गया जिसमें लगभग 45 लोगो को सलेक्ट किया गया ISF के टीम मैनेजर अश्वनी ने बताया कि उनके टीम ने जिला चम्बा के विभिन्न स्थानों में कैपस इंटरव्यू रखा गया । जिसमे सकोरिटी गार्ड, रक्रूट मेंट ऑफिसर, हेल्पर, ITI डिप्लोमा के 450 पदों को भरने के लिये 4 सितंबर को रंग महल चम्बा, 5 को वनीखेत और आज ककीरा में इंटरव्यू रखा गया था।
आज तक 308 पद को भरे जा चुके है। कल 7 तारिक को चुवाड़ी के कुडनु में बेरोजगारों का चयन किया जाएगा। उसके जिन अभियर्थियों का चयन किया गया है उनको गार्ड की ट्रेनिंग के लिए 13 सितंबर को बिलासपुर बुलाया गया है। जहाँ अभ्याथियो को एक माह का ट्रेनिंग करने के बाद विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा गार्ड के रूप मे सेवायें प्रदान करेगे। ये जानकारी ISF टीम के मेनेजर अश्वनी सख्यांन ,अजय ठाकुर तथा DRO अंकित ने दी।