शाहपुर – नितिश पठानियां
केवल सिंह पठानियां ने आईटीआई शाहपुर में कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आईटीआई शाहपुर को प्रदेश के सबसे पुराने संस्थानों में से एक होने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपनी विशेष पहचान रखने वाले इस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कौशल विकास पर अधिक बल देने की आज जरूरत है।
उन्होंने संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षार्थियों के कौशल विकास को लेकर विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करें।
इस दौरान उन्होंने आईटीआई शाहपुर में सीएसआर के अंतर्गत टोप्पन स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिए गए पानी के कूलर, पॉलिप्रोपिलीन बैग तथा दो कंप्यूटर व प्रिंटर का लोकार्पण भी किया।
उपमुख्य सचेतक ने कंपनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन्होंने आईटीआई शाहपुर का बहुत सहयोग किया है तथा बहुत से बच्चों को नौकरियों का अवसर भी दिया है।
केवल पठानिया ने आईटीआई में नए ट्रेड ‘प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ट्रेनी’ की मशीनरी का निरीक्षण कर उसकी उपयोगिता के बारे जानकारी हासिल की। उन्होने प्रधानाचार्य व स्टाफ के साथ अन्य ट्रेड के बारे में भी विस्तृत चर्चा की।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर बीडीओ रैत अनिल कुमार, प्रधानाचार्य चैन सिंह राणा, एसडीएम करतार चंद, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अमित डोगरा, एटीसी वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया, वरिष्ठ नेता डीडी शर्मा, मीडिया सलाहकार विनय ठाकुर, जिला परिषद नीना ठाकुर, सिहुं प्रधान अजय बबली व संस्थान का स्टाफ उपस्थित रहा।