आईटीआई शाहपुर के बच्चो ने मॉकड्रिल में सीखे आपदा से बचने के उपाय
शाहपुर – नितिश पठानियां
आईटीआई शाहपुर में शुक्रवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया गया जिसमे गृह रक्षक कंपनी कमांडर दलबीर सिंह की अध्यक्षता में मॉकड्रिल में किसी तरह की आपदा आने सहित आग लगने से बचाव के गुर बच्चो को सिखाए गए। आपदा में घायलों को कैसे हैंडल करना और कैसे ले जाना है की बच्चो को जानकारी दी गई।
शाहपुर फायर स्टेशन से आए फायर ऑफिसर सुरिंदर कुमार ने भी आग लगने ओर उससे कैसे बचाव किया जाए की भी भी जानकारी आईटीआई शाहपुर के बच्चो को दी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मॉकड्रिल में आईटीआई शाहपुर के 1200 बच्चे और स्टॉफ ने आपदा से बचने के उपाय सीखे। मॉकड्रिल में फायर ऑफिसर सुरिंदर कुमार प्लाटून कमांडर ओम प्रकाश, प्लाटून कमांडर विपन, गृह रक्षक चबडू राम ने भी भाग लिया।