आंवल, शिबू ठाकुर
तहसील ज्वाली के अंतर्गत पड़ती पंचायत आंवल ठेहडू में आज मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप मे 45 के ऊपर की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई। इस कैंप में पंचायत के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वैक्सीन लगवाई। सभी लोगों ने वैक्सीन लगवाते समय सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य कर्मीयों का भी ध्यान रखा। जिसके द्वारा कैंप का सफल आयोजन किया गया ।
इस मौके पर पंचायत आंवल ठेहडू के प्रधान केवल चौहान , सुरेन्द्र सिंह उर्फ वावर , हैल्थ वर्कर नरेश कुमार , आशा वर्कर मुनू देवी , अलका देवी आशा वर्कर, विद्या सागर अध्यापक, धीरज कुमार अध्यापक का सहयोग रहा।

