अब 6 जनवरी के बजाए 29 जनवरी को होंगे साक्षात्कार।
मंडी – अजय सूर्या
बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी वंदना शर्मा ने बताया कि सदर उपमंडल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र मट्ट, थनेहड़ा तथा घरौण में आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।
उन्होंने बताया कि इन केंद्रों के लिए निर्धारित तिथि तक तीन से कम उम्मीदवारों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिस कारण इन पदों के लिए नियमानसुार अब आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि को 23 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने के दृष्टिगत अब इन पदों के लिए साक्षात्कार 6 जनवरी, 2025 के बजाय अब 29 जनवरी, 2025 को बाल विकास परियोजना अधिकारी, मंडी सदर के कार्यालय में निर्धारित किया गया है।