अवैध खनन की शिकायतों पर पहुंची एनजीटी की टीम, हाईकोर्ट के रिटायर जज की अगुवाई में एनजीटी टीम ने दी दबिश,अवैज्ञानिक तरीकों से खनन कर रोजाना निकली जा रहे सैकड़ों टिप्पर सामग्री
व्यूरो, रिपोर्ट
अवैध खनन की शिकायतों को लेकर मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल तक पहुंच गया है। एनजीटी की पांच सदस्यीय टीम वीरवार को नदी के अलग अलग स्थानों पर पहुंच कर खनन के तरीकों को जांच कर रही है।
मामला जिला ऊना की स्वां नदी में अवैध खनन का है। यहां अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर मामला ग्रीन ट्रिब्यूनल हरकत में आ गया है।
वीरवार की पांच सदस्यीय टीम ने स्वां नदी के तट पर अलग अलग स्थानों पर पहुंच कर खनन के तौर तरीकों को जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बसोली के स्वां में खनन की जांच की जा रही है।
एनजीटी की पांच सदस्यीय टीम पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के रिटायर जज जसवीर सिंह की अगुवाई में यहां पहुंची है।
गौर हो कि अभी ज़िला ऊना के अनेक स्थानों की जांच होनी बाकी है। लेकिन शुरुआती जांच में इस पैनल ने स्वां नदी से खनन करने पर अब जियो फेंसिंग के निर्देश जारी किए हैं।
स्वां नदी में पंजाब बॉर्डर से सटे क्षेत्र में अप्राकृतिक रूप से खनन किया जा रहा है। यहां तक कि रोजाना सैकड़ों टिप्पर नदी से निकाले जाने की शिकायतें मिल रही हैं।
इससे ना केवल पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। बल्कि साथ लगते पेयजल स्रोत व सिंचाई योजनाएं भी इस कारण प्रभावित हो रही हैं