अमलेला में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का समापन

--Advertisement--

नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलेला में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का वृहस्पतिवार को समापन हो गया। इस मौके पर शामिल हुई मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य मैडम कमलेश धीमान का भव्य स्वागत करते हुए आयोजन कमेटी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सात दिन तक की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी संजय सिहोल ने बताया कि प्रधानाचार्या कमलेश धीमान ने शिविर के महत्व व उनके उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिविर में प्रवक्ता संजय कुमार ने स्वच्छता अभियान पर स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए स्वयंसेवियों से अपना बहुमूल्य सहयोग देने को प्रेरित किया।

स्वस्थ तन में स्वस्थ मन वास करता है के विषय पर बोलते हुए शिक्षक विजय धीमान ने स्वस्थ रहने के लिए कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन युक्त संतुलित खान-पान के साथ साथ रहन-सहन की अच्छी आदतों को जीवनशैली में अपनाने के लिए स्वयंसेवकों से आहवान किया।

योजना के क्षेत्रीय समन्वयक मनीष भारती ने औचक निरीक्षण किया और शिविर की विभिन्न गतिविधियों का जायजा लेते हुए आवश्यक सुझाव दिए। पूर्व प्रधानाचार्य सतीश धीमान ने स्वयंसेवकों से रूबरू हुए और उन्हें अनुशासन में रहकर विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी मैडम निशा कुमारी ने वेटी पढ़ाओ वेटी बचाओ विषय पर विस्तार से विचार रखे।

शिविर के दौरान अन्य विषयों पर विद्यालय में कार्यरत प्रवक्ता बृजेश शर्मा, अश्विनी कुमार, चरणजीत सिंह, नरेंद्र जग्गी, आकाश, दीप राज, तिलक राज, दिनेश, अनीता, सुनीता आदि ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया गया।

समारोह में अलग अलग गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वालों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया और सात दिवसीय शिविर को सफल बनाने के लिए स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...