वर्चुअल दर्शन की सुविधा देने वाली कंपनी की तरफ से आए चंदन अर्शदीप ने बताया कि वर्चुअल दर्शन की सुविधा अभी तक वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में ही थी।
ऊना – अमित शर्मा
मां चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले श्रद्धालु की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से लगातार नई व्यवस्थाओं का प्रबंध किया जा रहा है। इससे जहां मंदिर की आय में वृद्धि हो रही है, वहीं श्रद्धालुओं के लिए मां चिंतपूर्णी के दर्शन करना सुगम हो गया है। अब श्रद्धालु माता रानी के वर्चुअल दर्शन भी कर सकेंगे।
यह नई सुविधा बाबा श्री माईदास सदन में शुरू की गई है। जहां आने वाले श्रद्धालुओं की आंखों के आगे वीआर हेडसेट लगाया जाएगा। इसके बाद उन्हें मंदिर की आरती के साथ भोग और मंदिर की सारी गतिविधियों को साढ़े सात मिनट के वीडियो में दिखाया और सुनाया जाएगा।

वीआर हेडसेट लगाने के बाद श्रद्धालु को माता रानी के दर्शनों का वीडियो देखकर अलग ही अनुभूति होगी। जैसा मानो वे सच में ही माता रानी के मंदिर में खड़े होकर दर्शन कर रहे हों। इसके लिए हर श्रद्धालु को 101 रुपये खर्च करने होंगे। खास बात यह है चिंतपूर्णी प्रदेश का पहला ऐसा मंदिर है, जहां इस प्रकार की सुविधा शुरू की गई है।
बता दें कि इससे पहले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मां चिंतपूर्णी दरबार में सुगम दर्शन पर्ची की सुविधा शुरू की गई है। इसमें 1100 रुपये खर्च कर श्रद्धालु वीआईपी दर्शन कर सकते हैं। एक सुगम दर्शन की पर्ची पर पांच लोग बिना कतार में लगे दर्शन कर सकते हैं।
वहीं बुजुर्गों और दिव्यांगों के साथ लिफ्ट के जरिए मंदिर में दर्शन करने जाने वाले अन्य लोगों को 50 रुपये दर्शन पर्ची के चुकाने पड़ते हैं। एसडीएम अंब विवेक महाजन ने बताया कि वर्चुअल दर्शन की सुविधा तीसरे नवरात्र पर शुरू की गई थी। मंदिर आने वाले श्रद्धालु 101 रुपये खर्च कर वीआर हेडसेट लगाकर मंदिर की हर गतिविधि को देखने के साथ माता रानी के दर्शन कर पाएंगे।
राघव शर्मा, उपायुक्त, ऊना के बोल
मां चिंतपूर्णी दरबार से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। इसलिए वहां पर भक्तों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसके लिए नई व्यवस्थाओं को लागू किया गया है। वीआर हेडसेट से वर्चुअल दर्शन भी इसी कड़ी का हिस्सा है। उम्मीद है कि नई सुविधा से लोग बेहतरीन अनुभव लेकर मां के दरबार से लौटेंगे।

