धर्मशाला,राजीव
इस साल हुई सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में धर्मशाला अपवर्ड स्टडी संस्थान के 12 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
यह परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की गई थी, इस परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों में सानवी ठाकुर, मयूर ठाकुर, अर्नवी ठाकुर, मयंक ठाकुर, यशस्वी ठाकुर, अक्षर सिंह, ओमांशी मुक्ता, अद्वित्या राणा, हर्ष वर्धन ठाकुर व राघव शामिल हैं।
पिछले साल भी पांच में से 4 छात्रों ने परीक्षा पास की थी।
इनमें सार्थक भट्ट, अदिन्य कपूर, अंश ठाकुर व अधिकांश शामिल थे, संस्थान ने 80 फीसदी रिजल्ट देकर रिकाॅर्ड बनाया है।
संस्थान अपनी प्रतिवद्वता, सही दृष्टिकोेण, सौंदर्यकर्ण और सही वातावरण में बेहतर परिणाम देने में सरक्ष रहा है।