अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा जाहू बस अड्डा , चारों तरफ गंदगी का आलम

--Advertisement--

नरेश कुमार, भाम्बला

जिला हमीरपुर, बिलासपुर व मंडी के संगम स्थल बस अड्डा जाहू हल्की सी बारिश होने पर तालाब बनने लगा हैं ! बस अड्डे में हर रोज सरकार व निजी बसों सहित 200 बसें आती व जाती हैं, लेकिन यहां की बदहाल स्थिति यात्रियों के लिए दिक्कत पैदा कर रही है ! हालात यह हैं कि बस अड्डे के चारों ओर नालियों की सही व्यवस्था न होने से बारिश का पानी भी बस अड्डे में फैलता है ! वहीं अड्डे पर अन्य वाहनों की पार्किंग के कारण बस चालकों को परेशानी होती है ! यही नहीं यहां पर कूड़ादान न होने के कारण गंदगी का साम्राज्य है। कुछ दुकानदार भी खुले में कचरा फेंक देते हैं जिसके कारण हर समय बदबू फैली रहती है !

करीब दस कनाल सात मरले भूमि पर फैले जाहू बस अड्डे के चारों ओर पानी की निकासी की सही व्यवस्था न होने से अब बारिश का पानी बस अड्डे में ठहर जाता है। इससे दुकानदारों, बस चालकों व यात्रियों के लिए नई समस्या पैदा हो गई है। बस स्टेंड में पड़े गडढ़ों की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है ! सुपर हाईवे की ओर से बस अड्डे के प्रवेश द्धार से ही गड्ढ़े दिखने लग जाते हैं !

हर साल अड्डा फीस के रूप में लाखों रुपये देने वाला जाहू बस अड्डा हल्की सी बारिश होने पर तालाब बन जाता हैं। इससे स्थानीय दुकानदारों, यात्रियों और चालाकों को परेशानी होती है। कई बार मांग करने पर भी सरकार व हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारी बस अड्डे की खराब हालत में सुधार नहीं ला पाया है।

स्थानीय दुकानदार और चालक-परिचालक कल्याण सभा समिति के प्रधान रोशन लाल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी से मांग की है जाहू बस अड्डे की खराब दशा सुधारी जाये !

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...