नगरोटा सूरियां,मनु पॉल
गैलेक्सी स्कूल में किरण लता वैद्य जी ने निर्देशिका का पदभार संभाला और अनुराग शर्मा ( M.A B.Ed M.Phil.) प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हुएl जिनका शिक्षा के क्षेत्र में 28 सालों का अनुभव भिन्न-भिन्न बोर्डिंग और डे बोर्डिंग स्कूलों का रहा है.
जानकारी देते हुए उन्होंने सब इलाका वासियों विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को नए सत्र 2021- 22 की हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में सभी अभिवावकों का योगदान काबिले तारीफ रहा और हम चाहते हैं कि आप सब का योगदान हमें ऐसे ही मिलता रहेगा हम आशा करते हैं कि यह महामारी जल्दी समाप्त हो l