नगरोटा सूरियां- मुनीश पॉल
गैलेक्सी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां के प्रिंसिपल अनुराग शर्मा को उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षा पदम सम्मान से सम्मानित किया गया| जानकारी अनुसार ऑल इंडिया एसोसिएशन के तत्वाधान में पंजाब के मोहाली स्थित एनीस स्कूल के सभागार में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर सातवें शिक्षा पदम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| जिसमें पूरे भारतवर्ष के सीबीएसई आईसीएसई तथा राज्य बोर्डों के स्कूलों के. प्रिंसिपल को सम्मानित किया गया|
इस अवसर पर एआईपीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवदीप भारद्वाज द्वारा गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल एवं ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा को सम्मानित किया गया| इस मौके पर गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर गुलशन कुमार ने अनुराग शर्मा को शिक्षा पदम सम्मान मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि प्रिंसिपल अनुराग शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलना विद्यालय मैनेजमेंट स्टाफ एवं इलाका वासियों के लिए हर्ष एवं गर्व का विषय है|
उन्होंने कहा कि अनुराग शर्मा ने हमेशा ही शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है| गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के मैनेजमेंट के अन्य पदाधिकारियो एवं स्कूल स्टाफ के द्वारा प्रिंसिपल अनुराग शर्मा को शिक्षा पदम सम्मान मिलने पर बधाई दी I इस मौके पर अनुराग शर्मा ने ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के पदाधिकारियों अतुल हंस शशिकांत मिश्रा पवन गुप्ता बीडी गर्ग गौरव अरोड़ा हितेश सिंगला सुमन शुक्ला और रविंदर सिंह एवं गैलेक्सी स्कूल की मैनेजमेंट व समस्त स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैंने हमेशा ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है तथा आगे भी करता रहूंगा|
उन्होंने कहा कि शिक्षा पदम सम्मान और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा| यह जानकारी स्कूल के गतिविधि प्रभारी मनीष पॉल ने साझा की तथा कहा की स्कूल के प्रिंसिपल अनुराग शर्मा स्कूल के स्टाफ को हमेशा से ही शिक्षण अधिगम के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में अपने अनुभवों को साझा करते हुए मार्गदर्शन करते रहते हैं तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा से ही प्रयासरत रहते हैं| हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैंI