व्यूरो, रिपोर्ट
सुजानपुर-हमीरपुर मुख्य मार्ग के नजदीक संकटमोचन हनुमान मंदिर भलेठ के सामने मंगलवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। निर्माणाधीन पुल के साथ उतराई पर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो जाने के बाद पुल से टकरा गया, हादसे में ट्रक को भारी नुकसान हुआ है।
हुआ यूं कि दाड़लाघाट से एक ट,क सुजानपुर की तरफ आ रहा था कि संकटमोचक हनुमान मंदिर की उतराई पर उतरते समय चलक अपना नियंत्रण खो बैठा और निर्माणाधीन पुल के साथ टकरा गया।
मौके पर चालक चालक ने सूझबूझ के साथ ट्रक से छलांग लगा दी और दोनों बच गए। उधर थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।