सिरमौर – नरेश कुमार राधे
मां भारती की रक्षा करते हुए सिरमौर जिला का एक जवान शहीद हो गया है। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जिला सिरमौर के हाब्बन गांव का प्रवीण कुमार आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया है।
फर्स्ट पैरा में लांस नायक प्रवीण कुमार जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ चल रहे ऑपरेशन में भारतीय सेना के जवानों की टुकड़ी में शामिल था।
अनंतनाग में ऑपरेशन रक्षक के दौरान जब आतंकियों के साथ भारतीय सेना के जवान सर्च ऑपरेशन कर रहे थे तो लांस नायक प्रवीण कुमार आतंकियों की गोली का शिकार हो गए।
लांस नायक प्रवीण कुमार सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के हाब्बन गांव के रहने वाले थे। 26 वर्षीय शहीद प्रवीण शर्मा की दो महाने बाद अक्टूबर में शादी थी। शहीद प्रवीण हाब्बन निवासी राजेश शर्मा व रेखा के पुत्र अपने पीछे माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को छोड़ गए हैं।
प्रवीण कुमार के शहीद होने की सूचना मिलते ही उनके गांव हाबन के साथ-साथ पूरा जिला सिरमौर में शोक की लहर दौड़ गई हैं।
जिला सैनिक वेलफेयर विभाग के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने बताया कि शहीद प्रवीण कुमार के परिजनों के साथ-साथ उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा को इस बारे में पूरी जानकारी सांझा कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल शहीद प्रवीण कुमार का शव ऑपरेशन क्षेत्र में ही है। इस बात की फिलहाल जानकारी ली जा रही है कि शाहीद की पार्थिव देह कब उनके पैतृक गांव पहुंचेगी। मेजर दीपक धवन ने बताया कि जैसे ही शहीद की सूचना मिली इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है।
उधर, उपायुक्त सुमित खिमटा ने अनंतनाग में शहीद हुए प्रवीण कुमार के बलिदान को सलामी देते हुए शोक संतन परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा द्वारा इस संबंध में एसडीम राजगढ़ को उचित निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उधर लांस नायक प्रवीण कुमार के यूनिट से भी सैनिक शहीद के गांव पहुंच गए हैं।
जिला सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने बताया कि शाहिद सैनिक की यूनिट से लगातार संपर्क साधा जा रहा है। उन्होंने कहां के जैसे ही शहीद की पार्थिव देह जिला सिरमौर में पहुंचेगी तो पूरे सैनिक व राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।