अतिरिक्त विषय पढ़ाने वाले राजकीय माध्यमिक पाठशाला जंगला के शारीरिक शिक्षा शिक्षक वीरेंद्र ठाकुर को मिलेगा राज्य स्तरीय अवार्ड, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने दिया आश्वासन।
चुवाड़ी – अंशुमन शर्मा
जिला चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक पाठशाला जंगला के शारीरिक शिक्षा शिक्षक वीरेंद्र ठाकुर को अतिरिक्त विषय हिंदी, संस्कृत और ड्राइंग पढ़ाने पर राज्य स्तरीय अवार्ड मिल सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने यह आश्वासन दिया है कि वीरेंद्र ठाकुर एक उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश की सेवा करते आ रहे हैं और छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक और खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट सुधार करते रह रहे हैं।
वीरेंद्र ठाकुर ने अपना विषय न होते हुए भी बच्चों के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया है। प्रदेश सरकार के अनुसार यदि कोई शिक्षक अतिरिक्त विषय बनते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है और छात्र-छात्राओं को सीखने में महत्वपूर्ण योगदान देता है तो उसे राष्ट्रीय, राज्य या अन्य शिक्षक पुरस्कार से नवाज़ा जाता है।
इस विषय पर जब पाठशाला के प्रधानाचार्य सरदार सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि वीरेंद्र ठाकुर शरीरिक शिक्षा विषय के साथ – साथ अन्य विषय भी पढ़ाते हैं जो स्कूल के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है।