देहरा- शीतल शर्मा
भेड़ी गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामला पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के तहत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में एक शव को देखे जाने की सूचना ग्राम पंचायत भटेहड़ की प्रधान चंद्रकांता ने पुलिस को दी थी। जिस पर पुलिस टीम थाना प्रभारी सुशील कुमार के नेतृत्व में वहां पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति का शव गल सड़ चुका है तथा उसकी आयु 50 से 55 वर्ष की प्रतीत हो रही है। यह शव भेड़ी में स्टेट हाईवे के नीचे पुलिया के नीचे नाले के हल्के पानी में पाया गया है।
पुलिस के मौके पर पहुंचने के उपरांत शव को बाहर निकाला गया तथा पहचान के लिए छोड़ा गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। इसके उपरांत पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने के उपरांत इसे देहरा डैड हाउस में भेज दिया जहां पर इससे 72 घंटे पहचान के लिए रखा जाएगा।
थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस में मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध करने के उपरांत शव को देहरा भेज दिया है। इस मामले में सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है। व्यक्ति ने काले रंग की पैंट व सफेद रंग की छोटे चैक वाली कमीज पहनी हुई है।