अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

--Advertisement--

Image

ऊना-अमित शर्मा

मुबारिकपुर में एक सड़क हादसे में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए और उनमें से एक की मौत हो गई है। घायल युवक को इलाज़ के लिए पीजीआई रैफर कर दिया गया है । पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात मुबारकपुर के गगरेट सड़क मार्ग पर ये दोनों युवक विशाल कुमार कुमार पुत्र सुखदेव सिंह व किशन लाल पुत्र नेक चंद निवासी डंगोह तहसील घनारी जिला ऊना स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।तभी किसी अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इसी मार्ग से जा रहे किसी राहगीर ने इन दोनों को घायलावस्था में अम्ब के सिविल अस्‍प्‍ताल पहुंचाया।

अम्ब  अस्‍पताल प्रशासन ने इसकी सूचना थाना अम्ब को दी । इन दोनों युवकों में से विशाल कुमार ने अस्‍पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया था जबकि किशन लाल की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर रही है और दुर्घटना से जुड़े हुए साक्ष्य भी जुटा रही है । इन स्कूटी सवार वाहनों को किसने टक्कर मारी इस विषय पर जानकारी लेने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है ।

एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और जानकारी जुटा रही है कि इन्हें किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारी गई है या स्कूटी खुद असंतुलित होकर गिर जाने से ये दुर्घटना हुई है इस विषय पर जानकारी जुटाई जा रही है।

 

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related