चंबा, भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में दिल दहला देने वाली घटन पेश आई है। जहां पर एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं 10 मवेशी भी झुलस गए।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुरने ट्वीट कर इस घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। हादसा रविवर देर रात हुआ। जिस समय मकान में आग लगी उस समय भारी बारिश हो रही थी. लेकिन आग इतनी भयानक थी कि बारिश के बावजूद भी नहीं बुझी।
आधी रात होने के चलते गांव के लोगों को भी हादसे की जानकारी नहीं मिल पाई। जब तक ग्रामीण मौके ओर पहुंचते 10 मवेशी और 4 परिवार के सदस्य आग की भेंट चढ़ चुके थे।