शिमला, व्यूरो
आज अखिल भारीतय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय इकाई द्वारा परीक्षा नियंत्रक (सी०ओ०ई०) जे०एस०नेगी का घेराव किया गया।
इकाई सचिव आकाश नेगी जी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बीते पिछले दो माह से चार बार विद्यार्थी परिषद द्वारा ज्ञापन दिया गया और बहुत बार उनसे मिली भी।सी०ओ०ई से पीजी परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर मिले परंतु अभी तक भी उनके कानों में जूं तक भी नहीं रेंगी। हम देखते है कि पीजी परीक्षाओ के रिजल्ट अभी तक भी नहीं आए है जिसके कारण विद्यार्थियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले अक्टूबर माह में परक्षाएँ हुई है जो पेपर चैक भी हुए है वो भी विभागों में ही हुई है इसके बावजूद भी अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं हुए है। साथ ही पिछले इतने लंबे समय पहले BBA, BCA के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया परंतु अभी तक इनका किसी भी प्रकार का रिजल्ट कार्ड नहीं दिया गया है अगर इन विद्यार्थीयो को कहीं और एडमिशन लेनी हो किस आधार पर लें ये भी एक प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है और जब सी०ई०ओ० से इसका जवाब मांगते है तो वो इन सभी का ठीकरा ई०आर०पी० सिस्टम पर डालते है।
विश्विद्यालय प्रशाशन का हम देखते है कि बीते लंबे समय से ऑनलाइन सिस्टम की यदि हम बात करे तो अभी यू०जी०के छात्रों ने जब अपने परीक्षा फॉर्म भरें तो उनको अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प नहीं था और उनको अपने ही हिसाब से परीक्षा केंद्र दिए जा रहे है,और जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उनसे इस विषय पर बात करते है तो वे हमेशा से ही एक ही बहाना बनाते रहते है कि ई०आर०पी० सिस्टम में ही खराबी है या वे ही काम नहीं करते ऐसे ऐसे तर्क दिए जाते है और जब हम ई०आर०पी० सिस्टम को ठीक करवाने की बात करते है तो वे कहते है कि यह मेरा काम नहीं है।
इस प्रकार से वह आनाकानी करते रहते है और प्रशाशन का यही सबसे बड़ी दिकत है कि कोई भी अधिकारी अपनी जवाबदेही नहीं देता और केवल अपना यही कहता है कि ये काम वो करेंगे और इस काम के लिए इनसे मिलो, इस ही प्रकार से आनाकानी करते रहते है और जब तक आपसी समवय अधिकारियों के मध्य या कर्मचारियों के मध्य नहीं होगा तब तक कोई भी कार्य न तो समय से पूरा होगा और न ही प्रशासन का कार्य ठीक से होगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सीधा सा मत है कि जो भी समस्याओं को लेकर हमने विभिन समय मे ज्ञापन दिए या जिन माँगो को लेकर आज घेराव भी किया गया वे जल्द से जल्द पूर्ण हो और विशेष तौर से पी०जी०के लंबित पड़े परिणामों को 15 फरवरी तक घोषित किया जाएं।
यदि इन सभी माँगो को पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी और वो दिन दूर नहीं जब विद्यार्थी परिषद इस तानाशाही रैवये वाले प्रशासन के ख़िलाफ विश्विद्यालय में ताले जड़ देगी।
जारीकर्ता
सचिन, मीडिया प्रमुख
8628992625