ज्वाली, माधवी पंडित
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नूरपुर के जिला संयोजक दिशांत जरयाल का कहना है कि विद्यार्थी परिषद द्वारा एक अभियान चलाया गया है। इस अभियान का नाम मिशन रक्षक अभियान दिया है। यह अभियान 15 जून से 25 जून तक चलेगा ।
विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन होने के साथ-साथ एक सामाजिक संगठन भी है जो कि समाज मैं समाज के प्रति अपनी भूमिकाओं को निभाता आ रहा है तथा समाज की हर विपदा का समाधान निकालने का प्रयास करता है। विद्यार्थी परिषद ने सामाजिक क्षेत्र में कई अभियान चलाए हैं तथा लोगों को उन अभियान के माध्यम से जागरूक किया तथा देश की कई समस्याओं का निपटारा किया है।
विद्यार्थी परिषद द्वारा एक अभियान चलाया गया है, मिशन रक्षक अभियान। इस अभियान के अंतर्गत विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता महाविद्यालय के छात्र व छात्राएं तथा वहां की पंचायत स्तरीय समिति के लोग इस अभियान के साथ जोड़कर गांव गांव जाएंगे तथा वहां के लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करेंगे तथा वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।
विद्यार्थी परिषद के लोग गांव गांव मैं जाकर मास्क व सैनिटाइजर पहुंचाएंगे। कोविड-19 से बचने के उपाय बताएंगे तथा कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं को जानेंगे। तथा उन समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे।
इस अभियान के अंतर्गत संगठनात्मक जिला नूरपुर के नूरपुर, देहरी, जवाली, सुघभटोली ,रे ,इंदौरा, सिहुंता , चुवाडी इकाइयां जिला के विभिन्न स्थानों पर इस अभियान को चलाएंगे। इस अभियान के अंतर्गत नूरपुर जिला के 71 कार्यकर्ता इस अभियान में लगेंगे । तथा कार्यकर्ता घर घर जाकर जन जागरूकता अभियान पूरे जिला भर में चलाएगी।
दिशांत जरयाल का यह भी कहना है की इस महामारी के कारण लोग काफी परेशान हैं तथा यह अभियान उनकी परेशानियों को कम करने का एक माध्यम भी बन सकता है विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाया गया यह अभियान लोगों के लिए संजीवनी की तरहा काम देगा।