कांगड़ा, राजीव जसवाल
आज एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने लोगों से अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस( इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफकिंग) पर नशे से अपने आप को दूर रखने की अपील की है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से समाज को नशे के प्रति जागरूक करने की भी अपील की है।
उन्होंने बताया कि आज के वर्तमान समय में नशा लोगों के जीवन में खासकर युवाओं के जीवन में इतना असर डाल रहा है जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है।
नशे का यह धंधा करने वाले भोले भाले युवाओं को एक बार अपने जाल में फंसा लेते हैं और उसके बाद उन युवाओं का जीवन अंधकार में डूबता चला जाता है।
जिस का मुख्य कारण हमारे समाज में नशे के प्रति जागरूकता का अभाव होना है। लोगों को नशे से होने वाले प्रभावों के बारे में भी अधिकतर जानकारी नहीं होती है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि पहले तो स्वयं को नशे से दूर रखें और अपने आप को नशे के प्रति जागरूक करें। अपने आसपास कहीं भी नशे से संबंधित कोई घटना होते हुए देखें तो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें ताकि किसी की जिंदगी को बर्बाद होने से बचाया जा सके।
समाज को नशे से दूर रखने का काम समाज के सहयोग के बिना संभव नहीं है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे।
अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफकिंग) के इस अवसर पर आज एजुकेशन ब्लॉक कांगड़ा द्वारा प्राइमरी स्कूल के बच्चों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के विषय पर पेंटिंग बनाने की प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बहुत से बच्चों ने भाग लिया और उन्होंने अपने द्वारा बनाई गई एक से बढ़कर एक पेंटिंग द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दीया।