मंडी – अजय सूर्या
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक गर्ल्स पाठशाला में अंडर 14 के जिलास्तरीय टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने किया। इस प्रतियोगिता मे जिला मंडी के 25 खंडों की 907 छात्राएं भाग ले रही है। प्रतियोगिता में बालीबाल,खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन तथा चेस खेल क्रीड़ाएं होगी।
मुख्यातिथि कौल सिंह ठाकुर ने सभी छात्राओं को बधाई दी और कहा कि प्रदेश सरकार छात्राओं के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहती है उन्होंने छात्राओं में ऊर्जा भरते कहा कि खेल आरक्षण से 3% छुट मिलती जिससे छात्राओं को अच्छी नौकरी में आसानी होती है। वहीं प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मार्च पास्ट करवाया गया जिसमें औट खंड प्रथम रहा।
प्रवीण ठाकुर, जिला खेल प्रभारी के बोल
कहा कि 907 छात्राएं इस प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखा रही है जो छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी उन्हे राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा जोकि सुन्नी में होना तय है।