हिमखबर डेस्क
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार से बात करते और हंसते दिख रहे हैं। इसी मसले को लेकर आज बिहार विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा किया, जिससे सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
विधानसभा में शुक्रवार को सदन शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने राष्ट्रगान के कथित अपमान का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान सभी ने देखा। मैं व्यक्तिगत रूप से नीतीश जी का सम्मान करता हूं, लेकिन राष्ट्रगान का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा। सभाध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने तेजस्वी प्रसाद यादव से उचित समय पर मुद्दा उठाने को कहा, लेकिन नाराज विपक्षी सदस्य पोस्टर-बैनर लेकर सदन के बीच में आ गए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी के बीच कुछ सदस्य रिपोर्टर टेबल पर चढ़ गए। हंगामा करीब आठ मिनट तक चला। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राष्ट्रगान और राष्ट्रीय परंपराओं का सम्मान करने के लिए जाने जाते हैं। कार्यस्थगन प्रस्ताव का समय निर्धारित होता है।
यदि सभाध्यक्ष की अनुमति मिले तो सरकार जवाब देने को तैयार है। सभाध्यक्ष के बार-बार समझाने के बावजूद विपक्षी सदस्य नहीं माने। सदन को अव्यवस्थित होता देख अध्यक्ष ने सभा की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी।