ओशिन शर्मा पर गिरी काम में लापरवाही की गाज? बगैर पोस्टिंग के तबादला

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

तहसीलदार संधोल के पद पर कार्यरत एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा का तबादला कर दिया गया है। उनका तबादला बीना नई पोस्टिंग के किया गया है और उन्हें शिमला में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल में रिपोर्ट करने को कहा गया है। हालांकि ऐसे आदेशों वाली ओशिन शर्मा अकेली नहीं हैं बल्कि तीन अन्य अधिकारियों को भी इसी तरह के आदेश जारी किए गए हैं।

लेकिन उनके तबादला आदेश ऐसे समय में आए हैं जब वह उन्हें दिए गए नोटिस के बाद सुर्खियों में आई हैं। ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा गर्म है कि क्या ओशिन शर्मा पर प्रशासनिक स जनहित के कार्यों में देरी को लेकर यह गाज गिरी है?

बता दें कि ओशिन शर्मा को एसडीएम धर्मपुर ने लंबित पड़े कार्यों को लेकर नोटिस जारी किया था। डीसी मंडी द्वारा धर्मपुर उपमंडल के कार्यों की समीक्षा के बाद जब कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया तो उसी आधार पर यह नोटिस जारी हुआ था।

क्योंकि ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है। ऐसे में जब उनके नोटिस की खबर मीडिया में आई तो वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लग गई थी। इसके बाद अब उनके तबादला आदेश आने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

सरकार ने बदले 7 अधिकारी, 4 को नहीं दी है पोस्टिंग

वीरवार 12 सितंबर को जारी हिमाचल प्रदेश सरकार के तबादला आदेशों में 7 एचएएस अधिकारियों को बदला गया है लेकिन इनमें से 4 अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें कोई स्टेशन नहीं दिया गया और उन्हें शिमला में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल में रिपोर्ट करने को कहा गया है। इन चार अधिकारियों में ओशिन शर्मा, अर्शिया शर्मा, शिखा और मोहित रत्न का नाम शामिल है।

क्योंकि ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर एक चर्चित चेहरा हैं और वह इसपर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहती हैं, ऐसे में उनसे जुड़े मामलों पर उनके फॉलोवर्स और क्रिटिक्स का काफी ज्यादा ध्यान रहता है। अब लोगों को इस बात का इंतजार रहेगा कि भविष्य में सरकार उन्हें किस पद पर और कहां तैनाती देती हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर क्षेत्र की पंचायतों ने विधायक केवल सिंह पठानियां का जताया आभार

शाहपुर, 25 अप्रैल - नितिश पठानियां विकास खंड रैत में...

पाठशाला होबार का गुलमोहर (उमंग) ईको क्लब जिला भर में उत्कृष्ट इको क्लब से सम्मानित

चुवाड़ी - अंशुमन शर्मा  जिले में पर्यावरण शिक्षा को सशक्त...

धमकी भरे ईमेल के बाद उपायुक्त कार्यालय परिसर को किया खाली

हमीरपुर 25 अप्रैल - हिमखबर डेस्क उपायुक्त हमीरपुर की आधिकारिक...

भाखली खड्ड में 5 हजार ट्राउट फिंगरलिंग्स का संग्रहण: नीतू सिंह

मंडी - अजय सूर्या मंडी जिला के जंजैहली में आज...