नवीन चैाहान – नई दिल्ली/साहिबाबाद
आठवें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में एसआरके टेक्नाॅलाजी ने नोएडा वंडर्स पर 5 विकेट से जीत हासिल की।
नोएडा वंडर्स ने टाॅस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का स्कोर बनाया।
सलिल मल्होत्रा ने 121 रनों की शानदार पारी खेली, अतुल त्यागी ने 37, उजीर ने 23 रनों की पारी खेली। अरविंद वर्मा ने 40 रन देकर 3 और अविनाश थापा व अंश चैाधरी ने 2-2 विकेट लिए।
जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य एसआरके टेक्नाॅलाजी ने 30.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लक्ष्य दलाल ने 111 रनों की शानदार पारी खेली।
रोहित शर्मा ने 49 रनों की नाबाद व शिवम भारद्वाज ने 41 रन की पारी खेली। सिद्धार्थ जैन ने 48 रन देकर 2 विकेट लिए।
लक्ष्य दलाल को शानदार शतकीय पारी के खेलने के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
नोएडा वंडर्स: 9/235 ओवर 40, सलिल मल्होत्रा 121, अतुल त्यागी 37, उजीर 23, अरविंद वर्मा 3/40, अविनाश थापा 2/43, अंश चैाधरी 2/50
एसआरके टेक्नाॅलाजी: 5/238 ओवर 30.2, लक्ष्य दलाल 111, रोहित शर्मा नाबाद 49, शिवम भारद्वाज 41, सिद्धार्थ जैन 2/48