कांगड़ा – राजीव जसवाल
डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में आज अक्षर ज्ञान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि एस डी एम काँगड़ा आईएएस इशांत जसवाल ने शिरकत की।
जसवाल ने छोटे छोटे विद्यार्थियों का हाथ पकड़ हल्दी से ॐ बनवाया और उन्हें अक्षर ज्ञान दिया । तदोपरांत विद्यार्थियों के ऊपर फूल बरसाकर आशीर्वाद भी दिया। उपहार में विद्यार्थियों को पेंसिल भी भेंट की।
एस डी एम जसवाल कक्षा आठवीं से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों के साथ रूबरू हुए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी स्कूल से डिग्री तक की पढ़ाई सांझा की और किस तरह इस मुकाम पर पहुंचे यह भी सांझा किया।
विद्यार्थी सुम्मुख, नंदिनी, कशिश , सुहैल, इशिता ने कुछ एक प्रश्न भी पूछे और उन्होंने बहुत तस्सली से समझाते हुए उनका जवाब दिया। अंत में जसवाल जी ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने को कहा और मोबाइल का सही उपयोग करने हेतु प्रेरित किया।
प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने एस डी एम इशांत जसवाल जी का स्कूल आने पर धन्यवाद किया और बताया कि स्कूल में इस प्रकार की गतिविधियां करवाने से विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती है कि वे उन जैसे बन सकें।