POK में मोदी सरकार, मनाली में एयरपोर्ट, मंडी तक रेल, कंगना रनौत के भाषण की 09 बड़ी बातें

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन भरने के बाद कंगना ने मंडी शहर के सेरी मंच पर करीब 35 मिनट तक भाषण दिया। इस दौरान जहां कंगना ने मोदी सरकार की नीतियों का गुणगान किया। वहीं, कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने पीओके पर भी बयान दिया।

  1. कंगना रनौत ने अपने संबोधन की शुरुआत जय श्री राम के उद्घोष से की। कंगना ने कहा कि अपनी जन्मभूमि में पहली बार मुझे सेरी मंच पर संबोधन करने का अवसर मिला है। ये चुनावी सभा ऐतिहासिक जनसभाओं में गिनी जाएगी। आज मंडी की बेटी का नामांकन किया किया।
  2. कंगना ने पीएम नरेंद्र मोदी को काशी से नामांकन दाखिल करने पर बधाई दी और कहा कि उन्होंने बड़ी काशी से नामांकन दाखिल किया है। कंगना ने इस दौरान पीएम मोदी को एक बार फिर से भगवान श्री राम का अंश बताया और कहा कि वह भारत, भाग्य, विधाता है।
  3. महिलाओं के सम्मान पर बोलते हुए कंगना ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने से देश की महिलाओं को बड़ा सम्मान मिला है। एक वक्त था, जब देश में सबसे अधिक भ्रूण हत्याएं होती थी लेकिन आज सोच बदली है और देश आगे बढ़ा है। सबसे अधिक बेटियों को गोद लिया जा रहा है।
  4. कंगना बोलीं कि मंडी की एक बेटी आगे आती हैं तो हमारी माता-बहनों का सम्मान बढ़ता है। कंगना ने संबोधन के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने अपनी मां को संघर्ष करते देखा है, इसलिए पीएम महिलाओं का सम्मान करना जानते हैं। नामांकन रैली के दौरान कंगना ने कहा कि जिस तरह से यह भीड़ उमड़ी है औऱ मंडी कि बेटी के लिए क्या भावनाएं हैं, इससे पता चलता है।
  5. राम मंदिर के निर्माण पर कंगना ने कहा कि राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में लटकाया जा रहा था लेकिन मोदी ने इसका काम किया और अब मंदिर बन गया है। पहले कश्मीर में जाने से बच्चा-बच्चा डरता था लेकिन जब से मोदी आए हैं और  370 हटाई, अब डर खत्म हो गया। हमें पता चल गया कि यह साधारण मानव नहीं हैं।
  6. कंगना ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में गृह युद्ध चल रहा है और वहां भी नरेंद्र मोदी की सरकार बनानी है। मोदी ने हिमाचल में भी काफी वक्त बिताया है और हिमाचल में काफी काम करने हैं। मोदी सरकार ने कीरतपुर-मनाली हाईवे दिया है और पांच हजार किमी सड़कें बनाई हैं। यह रिकॉर्ड किसी से छुपा नहीं है। पीएम मोदी ने हिमालय में तपस्या करते हुए अपनी जिंदगी का एक बहुत बड़ा कालखंड बिताया है। वह बॉलीवुड में जाने के बाद मैं हिमाचल को नहीं भूली हैं। हिमाचल मेरा परिवार है। इसकी उन्नति के लिए अपनी जान लगा दूंगी।
  7. कंगना रनौत ने अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मंडी में 250 करोड़ रुपये शिवधाम बन रहा था लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसका काम रोक दिया। मंडी में यूनिवर्सिटी को बंद करने के लिए कांग्रेस काम कर रही है और ना जानें कितने दफ्तर कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिए हैं लेकिन हमारी सरकार इन्हें फिर से शुरू करेगी।
  8. कंगना ने अपनी प्राथमिकताएं भी बताईं और कहा कि मनाली में एयरपोर्ट बनाने की कोशिश की जाएगी हालांकि, मंडी में एयरपोर्ट का काम कांग्रेस ने रोक दिया है। साथ ही बोली कि बिलासपुर तक रेललाइन का काम चल रहा है लेकिन मेरी कोशिश रहेगी कि मंडी तक रेल पहुंचे। इसी तरह, सराज, भरमौर सहित अन्य इलाकों का टूरिज्म की दृष्टि से विकास हो।
  9. कंगना ने वेस्ट मेनेजमैंट को लेकर भी काम करने की बात कही। इसके अलावा, कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कोविड वैक्सीन मोदी ने दी। इससे पूरा विश्व महामारी से निकला। मोदी गारंटी का डंका पूरे विश्व में बज रहा है।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...