NSIC मंडी व नाबार्ड ने 210 युवा-युवतियों को बनाया आत्मनिर्भर, महीने का कमा रहे 8-10 हजार

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या 

आज के दौर में स्किल इंडिया के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहें है। जिसमें युवाओं व युवतियों को घर द्वारा पर ही प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाया जा रहा है।

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न निशुल्क कोर्स राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम व नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में मंडी जिला में भी चलाए जा रहें हैं। जिसके युवाओं के स्किल में बढ़ोतरी कर इन्हें कुशल उघमी व आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

बुधवार को जिला में स्किल के विभिन्न कोर्स पूरा कर चुके ऐसे लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। भारत सरकार के उपक्रम के तहत चलाए जा रहे राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र मंडी में आयोजित समारोह के दौरान इन प्रशिक्षु लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।

जिसमें प्रशिक्षुओं को कौशल विकास प्रशिक्षण परियोजना के तहत नाबार्ड के माध्यम से 9 कोर्सो की ट्रेनिंग नि शुल्क में दी गई। तीन कोर्स एनएसआईसी मंडी व 6 कोर्स गांव-गांव जाकर प्रशिक्षुओं को करवाए गए। इन कोर्सों का करवाने के लिए एनएसआईसी व नाबार्ड के माध्यम से ही प्रशिक्षुओं को रॉ-मटेरियल भी दिया गया।

एनएसआईसी मंडी प्रशिक्षण केंद्र के ब्रांच प्रबंधक लोकेश भाटिया ने बताया कि संस्थान के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा गांव-गांव जाकर यह प्रशिक्षण दिया गया।

जिसमें प्रशिक्षुओं को कुशन मेकिंग, बैग मेकिंग, टेलर, कटिंग, बुटिक, फैब्रिक पेंटिंग, डाटा एंट्री, कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग, ड्रेस डिजाइनिंग इत्यादि कोर्स करवाए गए।

संस्थान में यह कोर्स पुरे वर्ष चलते रहते हैं और जिनका उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। वर्ष 2024-25 में अब तक 210 युवाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...