एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि धर्मशाला स्टेडियम में 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच की टिकटें ऑनलाइन ही बेची गई हैं। इन टिकटों की बिक्री के लिए किसी प्रकार का अभी तक ऑफलाइन काउंटर नहीं लगाया गया है।
व्यूरो रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच होने वाले मैच के लिए टिकटें ऑनलाइन बुकिंग साइट पर बेशक नहीं मिल रहीं, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टिकट दिए जाने की पेशकश की जा रही है।
सोशल मीडिया पर कई ऐसी पोस्टें हैं, जहां टिकटों की कालाबाजारी हो रही है। टिकट इतने महंगे हैं कि उन्हें खरीदना आम दर्शक के बस की बात नहीं। इस मैच के लिए टिकटों की बस इतनी सी ही कहानी है…पहले वेटिंग…फिर कमिंग सून और अब सोल्ड आउट…।
दूसरी ओर रही सही कसर स्टेडियम के बाहर ऑफलाइन काउंटर न लगने से पूरी हो गई। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को देखने के लिए प्रदेश के दर्शक उत्साहित थे। हर कोई इस मैच की टिकटों की खरीदारी करना चाहता था। इसके लिए क्रिकेट प्रेमी जहां ऑनलाइन बुकिंग साइट को रोजाना खोलना नहीं भूले, वहीं उनकी उम्मीदों पर ऑफलाइन काउंटर न खुलने से पानी फिर गया।
पहले दिन जब ऑनलाइन बुकिंग साइट पर मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हुई तो शुरुआती दौर में ही टिकट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को वेटिंग में रखा गया। इसके बाद जब-जब बुकिंग साइट को खोला गया, तो भारत-न्यूजीलैंड मैच की टिकटों पर कमिंग सून का लेबल चिपका पाया गया।
वहीं अब जब मैच के लिए दोनों ही टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं तो ऑनलाइन बुकिंग साइट अब टिकटों को सोल्ड आउट बता रही है। एक सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर टिकट खरीदे तो खरीदे किसने। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कई ऐसी पोस्टें डाली गई हैं, जहां पर भारत-न्यूजीलैंड मैच की टिकटों को बेचने का खुला ऑफर दिया जा रहा है।

एचपीसीए सचिव अवनीश परमार के बोल