शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय में सुरक्षा कर्मचारियों के साथ हाथापाई करने के आरोप में पुलिस ने दो छात्र संगठनों के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने एचपीयू के कर्मचारियों औ विधि विभाग की छात्रा की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बालूगंज में कुमारी अमन अदिती निवासी टैगोर निवास गांव चाटी तहसील निरमंड जिला कुल्लू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विधि विभाग हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय समरहिल शिमलाएलएलबी के फोर्थ समेस्टर की छात्रा है।
उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि बुधवार को अपनी कक्षा से बाहर आ रही थी, तो एसएफआई छात्र संगठन की कार्यकर्ताओं रक्षा, पूजा, बंदना व अन्य ने इसका रास्ता रोक कर इसके साथ बद्तमीजी करके जान से मारने की धमकियां दीं।
पुलिस ने इस मामले में बालूगंज पुलिस थाना में बीएनएस की धारा 126(2), 115(2), 351(2), 3(5)के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरे मामले में गीता राम निवासी गांव कोटली तहसील अर्की जिला सोलन ने पुलिस थाना बालूगंज में दी शिकायत में बताया कि वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समरहिल में सुरक्षा कर्मी के पद पर तैनात है।
बुधवार को जब वह अपनी ड्यूटी पर मौजूद था, तो एबीवीपी के छात्र-छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की और लकड़ी का दरवाजा तोडक़र अंदर घुस गए। सुरक्षा कर्मी का आरोप है कि एबीवीपी के छात्र-छात्राओं ने उसके व अन्य सुरक्षा कर्मचारियों के साथ हाथापाई की।
पुलिस ने शिकायतकत्र्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना बालूगंज में बीएनएस की धारा 132,121(1), 191(2), 190 एवं तीन पीडीपी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।