नई दिल्ली- नवीन चौहान
दिल्ली रणजी व रेलवे रणजी खिलाड़ी विजय बहादुर मिश्रा के शानदार आलरांउड खेल (85 नाबाद, 2/10) एवं सूरज यादव की 109 रनों की पारी की बदौलत स्टेट बैंक आफ इंडिया ने डीडीसीए लीग मैच में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया को 222 रनों से हरा दिया।
सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले स्टेट बैंक को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, स्टेट बैंक ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 355 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
सूरज यादव ने 109 और विजय बहादुर मिश्रा ने नाबाद 85 रनों की शानदार पारी खेली। वैभव यादव ने 83 रनों की पारी खेली। भारत भूषण ने 43 रन देकर 3 विकेट लिए। 355 रनों के जबाब में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की पूरी टीम 24.5 ओवर में मात्र 133 रनों पर सिमट गई।
भारत भूषण ने 88 रनों की शानदार पारी खेली। रविन्द्र भंडारी ने 18 रन देकर 5, विजय बहादुर मिश्रा ने 10 रन देकर 2 और वैभव यादव ने 51 रन देकर 2 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर:
स्टेट बैंक आफ इंडिया: 8/355, ओवर 40, सूरज यादव 109, विजय बहादुर मिश्रा 85 नाबाद, वैभव यादव 83, भारत भूषण 3/43
सेंट्रल बैंक आफ इंडिया: 10/133, ओवर 24.5, भारत भूषण नाबाद 88, रविन्द्र भण्डारी 5/18, विजय बहादुर मिश्रा 2/10, वैभव यादव 2/51
Well done , congrats