मंडी – नरेश कुमार
टीहरा-धर्मपुर सडक़ पर बांदल गांव के पास एक सीमेंट से भरे ट्रक के गहरी खाई में गिरने से चालक घायल हो गया। गुरुवार दोपहर के समय एक सीमेंट से भरा ट्रक दाड़लाघाट से क्षेत्र के घरभासड़ा गांव की ओर जा रहा था कि बांदल गांव के पास ट्रक लगभग 300 फुट नीचे खाई में जा गिरा, जिसमें चालक चंदन दाड़लाघाट को मामूली चोटें आई हैं।
गनीमत यह रही कि ट्रक के इतनी दूर गिरने के बाद भी चालक को ज्यादा चोटें नहीं लगी हैं, जबकि ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, वही सीमेंट भी इधर-उधर बिखर गया है।
गौरतलब है कि यहां लोक निर्माण विभाग द्वारा डंगे का कार्य किया जा रहा है, जिस कारण यहां बड़ी गाडिय़ों का निकलना आसान नहीं है, लेकिन ट्रक चालक द्वारा ट्रक को यहां से निकालने की कोशिश की गई और यह खाई में लुढक़ गया।
ट्रक के गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण इक_ा हो गए और घायल चालक को ट्रक से निकालकर सिविल अस्पताल टीहरा लाया गया जहां चालक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।