धर्मशाला – राजीव जस्वाल
मैक्लोडगंज-धर्मशाला खड़ा डंडा मार्ग पर भूस्खलन हो जाने से वाहनों के लिए आवाजाही बाधित हो गई है। किरपू मोड के पास बीते कुछ दिन पहले हुए भूस्खलन में दो वाहन इसकी चपेट में आए थे और रात से ही बारिश हो रही थी।
आज सुबह छह बजे के करीब भूस्खलन होना शुरू हुआ और सड़क मार्ग को कई स्थानों से नुकसान पहुंचा है। कई स्थानों पर वाहन फंसे हैं। हालांकि स्थानीय लोग अपने स्तर पर अपने वाहनों को सुरक्षित जगह खड़े करने में जुटे हैं। लगातार तेज बारिश ने अपने कहर ढहाना शुरू कर दिया है। भूस्खलन के कारण कई जगहों से सड़क को भी नुकसान हुआ है।
मलबा सड़क पर आ जाने से सड़क किनारे खड़े वाहन भी इसकी चपेट में आ गए हैं। कुछ स्थानों पर पानी व मलबे से वाहनों को सुरक्षित हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अगर बारिश तेज और तेज रहती है तो इसका नुकसान अधिक हो सकता है। अभी तक जो मलबा आया है उससे सड़क को तो नुकसान हुआ है, लेकिन आस पास खड़े वाहन अभी सुरक्षित हैं। वहीं कई जगहों से सड़क सलैब टूटे हैं।
खनियारा रोड पर डंगा खतरे की जद में
खड़ा डंडा मार्ग से आ रहे मलबे व तेज पानी के कारण खनियारा रोड पर पार्किंग के लिए बनाए गए विशाल डंगे को भी खतरा हो गया है और इस डंडे के पास से भी भूस्खलन हो रहा है। करीब 80 फीट ऊंचे इस डंगे के ऊपर की जगह पर खड़ा डंडा मार्ग है और वहां से जो भी मलबा व पानी आ रहा है यही खनियारा रोड पर आ रहा है। इससे कभी भी कोई नुकसान हो सकता है। अभी तक लोक निर्माण विभाग की टीम नहीं पहुंच सकी है।