देहरा – शिव गुलेरिया
कांगड़ा जिला के अंतर्गत ढलियारा के खूनी मोड़ पर हादसों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। कुछ दिन छोड़कर फिर से यहां पर कोई न कोई दुर्घटना हो जाती है। अब तक हो चुकी दुर्घटनाओं में कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है तो कई लोगों को वाहनों का नुकसान हुआ है।
उपमंडल देहरा के तहत पड़ते ढलियारा स्थित खूनी मोड़ पर एक बार फिर दुर्घटना हुई है। ट्रक भरवाईं की ओर से आ रहा था कि अचानक उक्त मोड़ पर आकर असंतुलित हुआ और तीखे मोड़ के सामने ढांक से टकरा गया, जिससे ट्रक को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि ट्रक में बैठे चालक और क्लीनर बिल्कुल सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
सूचना के मुताबिक अगर मिट्टी की ढांक मोड़ पर नहीं होती तो ट्रक पहाड़ी से नीचे भी गिर सकता था। सूचना मिलते ही मौके पर देहरा पुलिस भी पहुंची। पुलिस मामले की तफ़्तीश कर रही है।
खबर लिखे जाने तक कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ था। बताया जा रहा है कई बार यहां चालकों की लापरवाही से वाहन मोड़ में बाहर हो जाता है और हादसा हो जाता है। यहां पर चालकों को दुर्घटना का अंदाजा नहीं होता और हादसा हो जाता है।
वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही एनएच विभाग देहरा के एसडीओ रंजीत कंवर भी उक्त स्थान पर पहुंचे व घटनास्थल का मुआयना किया।